एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
शहरी विकास मंत्रालय दिल्ली मेट्रो ट्रेन में वरिष्ठ नागरिकों और बच्चों के लिए किराये के लिए नई स्कीम ला सकती है। इस स्कीम में दिल्ली मेट्रो के किराए में बच्चों और बुजुर्गों को राहत मिल सकती है। बीजद के सांसद बलभ्रद मांझी ने कोलकाता मेट्रो की तरह दिल्ली मेट्रो में छूट देने पर सवाल किया था।
इस सवाल का जवाब देते हुए केंद्रीय आवासीय एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने मंगलवार को लोकसभा में बताया कि केंद्र मेट्रो की अगली किराया निर्धारण समिति के गठन के समय छूट की सिफरिश करेगी। उन्होंने आगे कहा कि इस तरह की मेट्रो की किराया निर्धारण समिति ने सितंबर 2016 में बच्चों और बुजुर्गों को छूट देने का विचार किया था, लेकिन उस समय तकनीकि तौरपर दिल्ली मेट्रो तैयार नहीं था। इस वजह से 2016 में यह प्रस्ताव ख़ारिज हो गया था।
नए साल में दिल्ली के मेट्रो यात्रियों के लिए केंद्र सरकार खुशखबरी दे सकती है। बता दें कि सितंबर माह में केंद्रीय शहरी और विकास मंत्रालय ने 5-12 किमी का किराया 20 रुपये से बढ़ाकर 30 रुपये और 12- 21 किमी के स्लैब का किराया 30 रुपये से बढ़ाकर 40 रुपये किया था। सूत्रों का कहना है कि शहरी विकास मंत्रालय दोनों स्लैब में कटौती पर पुनर्विचार के लिए जल्द फैसला कर सकती है।