एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
देश के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी ने फिर से विवादित बयान दिया है, दिल्ली में आयोजित सईद नकवी की किताब ‘बीइंग द अदर-द मुस्लिम इन इंडिया’ के विमोचन समारोह में अंसारी उपस्थित हुए थे।
समारोह में उन्होंने कहा कि 1947 में हुए विभाजन के लिए भारत भी जिम्मेदार है, उन्होंने कहा कि उस समय हुए देश के बंटवारे के लिए सिर्फ पाकिस्तान ही जिम्मेदार नहीं है, बल्कि भारत भी इसमें जिम्मेदार था।
पूर्व उप राष्ट्रपति ने समारोह में कहा कि, सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कहा था कि एकता के लिए बंटवारा जरूरी है, उन्होंने कहा कि हम सबका फर्ज है कि एकता के लिए काम करें, देश के बंटवारे के लिए सियासी वजहों से मुसलमानों को जिम्मेदार ठहराया गया है।
अंसारी ने कहा कि, जहां भी किसी ने गलत काम किया तो मुल्जिम एक ही..आप सब जानते हैं, भारत की जनसंख्या में 20 फीसदी धार्मिक अल्पसंख्यक हैं, इसमें 14 फीसदी मुसलमान हैं, हर पांचवां शख्स धार्मिक अल्पसंख्यक है, तो क्या इतनी बड़ी आबादी को आप गैर बना सकते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि, आजादी के चार दिन पहले सरदार पटेल ने दिल्ली में कहा था कि, अगर देश को एक रखना है तो विभाजन जरूरी है, अंसारी ने कहा कि लेकिन सियासत ने जो रुख पलटा तो किसी को जिम्मेदार बनाना था।