एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कर्नाटक विधानसभा में येदियुरप्पा सरकार के शक्ति परीक्षण से पहले कांग्रेस के दो विधायक लापता थे, उनकी खोज-बीन दो वजहों से चल रही थी, पहली यह कि आज 4 बजे से पहले नवनिर्वाचित विधायकों को विधानसभा में शपथ दिलाने का कार्यक्रम है और दूसरा कांग्रेसी खेमे में उनके गायब रहने से काफी बेचैनी है।
अब यह खबर आ रही है कि इन दोनों विधायकों आनंद सिंह और प्रताप गौड़ा को कड़ी पुलिस सुरक्षा में विधानसभा लाया जा रहा है, पुलिस सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत उन्हें होटल से लेकर रवाना हुई है।
इससे पहले कांग्रेस ने आरोप लगाया था कि बीजेपी ने उनके दोनों विधायकों का अपहरण कर लिया है, क्योंकि उसकी रणनीति है कि विधानसभा में शक्ति परीक्षण में ये दोनों विधायक शामिल न हो सकें और येदियुरप्पा विश्वास मत जीत लें।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली ने कहा कि बीजेपी की अब सबके सामने पोल खुल गई है, बीजेपी जानती है कि उनकी संख्या केवल 104 है, फिर भी वह कांग्रेस और जेडीएस के विधायकों को खरीदने का काम कर रही हैं।