एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
सरकार किसी की भी हो जहरीली शराब एक बड़ी समस्या के रूप में सभी प्रदेश में है। कानपुर में एक नया मामला सामने आया है, सचेन्डि क्षेत्र में एक दरोगा सहित चार लोगों को जहरीली शराब ने हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया है।
इतना ही नहीं एक दर्जन से अधिक लोगों की आँखो की या तो रोशनी चली गई या तो दिखना कम हो गया। सूचना मिलने पर अधिकारी आए और लोगों को हेलेट अस्पताल ले जाया गया है।
क्षेत्र के दुल गांव में रामबालक का देशी शराब का ठेका है, हालांकि इसका समय दोपहर 12 बजे से रात 10 बजे तक है, लेकिन यहां सुबह 6 बजे से ही शराब मिलने लगी थी।
इस घटना में राजेन्द्र कुमार निवासी सुरार, हेतपुर निवासी रिटायर्ड दरोगा जगजीवन राम और रजनीश शुक्ला की मौत हो गई जबकि कई अन्य बहुत मार हैं। मामले की जांच की जा रही है तथा जहरीली शराब कैसे बेचा जा रहा था उसका पता लगाया जा रहा है।