राजेश सोनी | Navpravah.com
गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री और हाल ही में कांग्रेस छोड़ने वाले गुजरात के दिग्गज नेता शंकर सिंह वाघेला ने सनसनीखेज बयान दिया है। वाघेला ने अपने बयान में कहा है कि कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव हारने के लिए भाजपा से सुपारी ली है। वाघेला ने आगे अपने बयान में कहा कि कांग्रेस जानबूझकर भाजपा से हार रही है। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा को राज्य विधानसभा चुनावों में बहुमत मिलेगा।
छह बार के सांसद वाघेला ने चुनाव से कुछ महीने पहले अपना संगठन जन विकल्प मोर्चा बनाने के लिए कांग्रेस पार्टी छोड़ दी थी। उन्होंने यह भी दावा किया है कि पाटीदार नेता हार्दिक पटेल चुनाव के बाद इतिहास बन जाएंगे। बता दें कि वाघेला दोनों मुख्य पार्टी भाजपा और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि उनके जैसे लोग सिर्फ अपने हितों की पूर्ति करते हैं। आप देखेंगे, एक बार गुजरात चुनाव समाप्त होने दो, ऐसे लोग इतिहास बन जाएंगे।
तीन दशकों से गुजरात की राजनीति में सक्रिय रहने वाले वाघेला ने कहा कि भाजपा को गुजरात में अगर कांग्रेस को हराना है, तो उनको बहुत मेहनत करनी पड़ेगी। भाजपा के पास कार्यकर्ताओं का प्रदेश में मजबूत आधार है, जिसके लिए कांग्रेस को कम से कम 6 महीनों तक जमीनी स्तर पर मेहनत करनी पड़ेगी, तब जाकर कांग्रेस, भाजपा को गुजरात चुनाव में कहीं टक्कर दे सकती है । वाघेला ने यह बात राहुल गांधी से भी कही थी कि अगर हम 6 महीने पहले से राज्य में जमीनी स्तर से चुनाव की तैयारी करें, तो हम राज्य में 90 से ज्यादा सीट लाकर सरकार बना सकते हैं। मैंने राहुल गांधी से यह भी स्पष्ट किया था कि मैं राज्य का मुख्यमंत्री नहीं बनना चाहता हूं।