राजेश सोनी | Navpravah.com
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने आज विधानसभा में कश्मीर के लोगों से साफ शब्दों में कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को जो भी मिलेगा वो इसी मुल्क से मिलेगा और कहीं से कुछ नहीं मिलेगा। महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि कश्मीर में भाजपा-पीडीपी की सरकार है और इस गठबंधन से राज्य में सदभाव है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता की देश में क्या हो रहा है और क्या नहीं।
आज यह बयान महबूबा ने जम्मू-कश्मीर की विधानसभा में विरोधियों के हंगामे के बीच दिया है। उन्होंने राज्यों में हंगामा मचानेवाले और अव्यवस्था फैलाने वालों से कहा कि लोग कहते हैं कि हम जम्मू-कश्मीर के लोग मुल्क के संविधान को नहीं मानते, तो किसको मानते हैं? फिर आपको मिलने वाला क्या है, कहाँ से मिलेगा?।
आगे महबूबा ने कहा कि मैं इस सदन के बीच रिकॉर्ड पर बोलना चाहती हूँ कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को जो भी मिलेगा इसी मुल्क से मिलेगा और कहीं से कुछ नहीं। जम्मू-कश्मीर विधानसभा देश की सबसे ताकतवर विधानसभा है। उन्होंने आगे कहा कि जीएसटी जम्मू-कश्मीर को छोड़ पूरे देश में लागु हो गई थी। जम्मू-कश्मीर में विस्तृत चर्चा के बाद ही जीएसटी को लागु किया गया।
उन्होंने सभी पार्टियों के नेताओं से अपील की कि राजनितिक मुद्दों को धार्मिक मुद्दों का रंग न दिया जाए। अच्छा लगता है, जब सुबह मंदिर की घंटी, उसके बाद अजान और फिर गुरुवाणी कान में सुनने को मिलती है।