सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने चौंकाने वाला बयान दिया है। न्यूज़ 18 इंडिया के मुताबिक उन्होंने कहा कि मुस्लिमों की बढ़ी आबादी देश के लिए खतरा हो सकती है। गिरिराज ने कहा, “देश के अंदर बढ़ती हुई जनसंख्या और खासकर मुसलमानों की बढ़ती जनसंख्या सामाज के लिए तो खतरा है ही, लेकिन विकास के लिए भी खतरा है।”
उन्होंने कहा कि जिस भी जगह हिंदुओं की जनसंख्या गिरी है, वहां सामाजिक समरसता टूटी है। चाहे केरल का मल्लापुरम हो, चाहे बिहार का किशनगंज हो, चाहे उत्तर प्रदेश हो, ऐसे कई जिलें हैं जहाँ हिन्दुओं की संख्या कम होने से समाज में अराजकता दिखी है।
गिरिराज ने इससे पहले भी मुसलमानों को लेकर इस तरह के बयान दिये हैं। इससे पहले भी उन्होंने मुसलमानों को अल्पसंख्यक के दर्जे से बाहर करने की बात कही थी। गिरिराज ने ट्विटर पर लिखा था कि हिंदुस्तान में मुस्लिम की जनसंख्या इतनी है की उन्हें अब अल्पसंख्यक से बाहर होना चाहिए। आज देश को अल्पसंख्यक की परिभाषा पर एक बहस की जरूरत है।
इससे पहले सोमवार को राजस्थान के अलवर से बीजेपी विधायक बनवारी लाल सिंघल ने भी कहा था कि हिंदू एक और दो बच्चे पैदा कर रहे हैं, उन्हें उनको शिक्षित करने की चिंता है, जबकि मुसलमानों को इस बात की चिंता है कि देश पर राज कैसे किया जाए।