नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में डॉक्‍टरों की हड़ताल शुरू

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

देशभर के डॉक्टर आज सुबह 6 बजे से हड़ताल कर रहे हैं। आज संसद में पेश होने वाले नेशनल मेडिकल कमीशन बिल के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने हड़ताल की है। इस हड़ताल में 3 लाख डॉक्टर शामिल हो रहे हैं। प्राइवेट से लेकर सरकारी अस्पतालों के ओपीडी लगभग आज सभी ठप रहेगें, जिससे मरीज़ों को काफ़ी परेशानी हो सकती है।

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है कि अगर ये बिल पास हुआ तो इतिहास का काला दिन होगा, क्योंकि इस क़ानून से इलाज महंगा होगा और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा। आईएमए नए बिल के कई प्रावधानों के ख़िलाफ़ है। एमबीबीएस के बाद भी प्रैक्टिस के लिए एक और परीक्षा देने को अनिवार्य बनाना जैसे कई दूसरे प्रावधानों का विरोध हो रहा है।

आईएमए के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ रवि वनखेडकर ने कहा कि यह विधेयक गरीब विरोधी, जन विरोधी है और अलोकतांत्रिक स्वरूप वाला है, इसलिए आईएमए मुख्यालय कल देशभर में सुबह छह बजे से शाम छह बजे तक 12 घंटे नियमित सेवाएं बंद रखने का ऐलान करता है।

आईएमए के पूर्व अध्यक्ष डॉ के के अग्रवाल ने कहा कि उन्होंने पहले ही पीएम मोदी और स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर विधेयक का मसौदा फिर से तैयार करने और कुछ प्रावधानों में बदलाव का आग्रह किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.