एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
मध्य प्रदेश के उज्जैन दक्षिण से भाजपा के विधायक मोहन यादव ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन का विरोध करते हुए इसे एक गंदगी बताया है। उन्होंने कहा कि लोगों को अंग्रेजी न्यू ईयर के स्थान पर गुड़ी पड़वा पर ध्यान देना चाहिए, जो हिंदू नववर्ष है। विधायक ने अंग्रेज़ी नववर्ष का विरोध करते हुए मीडिया से कहा कि ये एक तरह की गंदगी है, जिससे युवाओं को बचना चाहिए, ये हिंदुओं की संस्कृति नही है।
यादव ने कहा कि न्यू ईयर को मनाने के लिए होने वाली शराब पार्टी और देर रात तक होने वाली फुहड़ता हमारी संस्कृति नहीं है। उन्होंने कहा, “इंग्लिश न्यू ईयर हमने तब नहीं मनाया जब अंग्रेजों का शासन था, हमें गुड़ी पड़वा की ओर देखना चाहिए।”
आगरा में भी तमाम हिंदूवादी संगठन नव वर्ष मनाने के तौर-तरीके का विरोध कर रहे हैं, हिंदू संगठनों का कहना है कि विदेशी सभ्यता को हम अपनी संस्कृति पर हावी नहीं होने देंगे। संगठनों का कहना है कि वे विरोध के लिए हिंसा नहीं करेंगे, बल्कि गांधीवादी तरीका अपनाते हुए लोगों को समझायेगें। आगे उन्होंने ये भी कहा कि यदि कोई समझाने पर भी नहीं मानता है, तो फिर अलग कदम उठाया जाएगा।