एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
भाजपा नेता और राज्य सभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने पाकिस्तान में हुई जाधव के परिवार के साथ बदसलूकी पर अपनी कड़ी प्रतिक्रिया दी है। स्वामी ने कहा कि भारत को अब पाकिस्तान को सबक सिखाने की जरूरत है और इसके लिए भारत को पाकिस्तान के साथ युद्ध कर लेना चाहिए और पाकिस्तान के चार टुकड़े कर देने चाहिए।
विदित हो कि 25 दिसंबर को कुलभूषण जाधव का परिवार जाधव से मिलने पाकिस्तान गया था। पाकिस्तान की सरकार ने मुलाकात के दौरान कुलभूषण जाधव के परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार किया था। पाकिस्तान सरकार ने कुलभूषण जाधव से उनके परिवार को सही तरीके से मुलाकात करने का अवसर नही दिया, जाधव और उनके परिवार के बीच शीशे की दीवार थी और उन्होंने बातें भी ट्रम्प कॉल के द्वारा की थी। वहीं पाकिस्तान अपनी हरकतों से यहीं बाज नहीं आया, उन्होंने कुलभूषण के पत्नी से मंगलसूत्र, बिंदिया और चूड़ियां तक निकलवा ली थी और मुलाकात के दौरान जाधव के परिवार से कपड़े तक बदलवा लिए गए थे।
पाकिस्तान ने भारत पर झूठा आरोप भी लगाया है। इस आरोप में पाकिस्तान ने कहा है कि भारत की तरफ से कुलभूषण जाधव के पत्नी के जूतों में कोई खुफिया उपकरण लगाया गया था, इस वजह से पाकिस्तान ने जाधव की पत्नी के जूतों को वापस नहीं किया। इसके बाद भाजपा के राज्यसभा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा कि भारत को पाकिस्तान के साथ अब युद्ध कर लेना चाहिए, और उसके चार टुकड़े कर देने चाहिए। उन्होंने कहा कि मैं ये नहीं कहता कि भारत को अभी ही हमला बोल देना चाहिए, बस अभी से ही इसकी तैयारी शुरू कर देनी चाहिए। स्वामी ने कहा कि ये मेरा पर्सनल ओपिनियन है।
पाकिस्तान के जाधव के परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार से पूरा देश गुस्से में है । देश के लोग अपने गुस्से को सोशल मीडिया पर और पाकिस्तान के खिलाफ प्रदर्शन कर व्यक्त कर रहे हैं।