राजेश सोनी | Navpravah.com
चारा घोटाले के देवघर कोषागार मामले में सीबीआई की विशेष अदालत ने राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को साढ़े तीन साल की कारावास की सजा सुनाई है। सजा मिलने के बाद लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लालू को शेर बताया था और कहा था कि वे कभी नहीं झुकेंगे। तेजस्वी के इसी ट्वीट पर भाजपा के पूर्व बिहार अध्यक्ष और वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने ट्वीट में तेजस्वी को जवाब देते हुए लिखा है कि तेजस्वी यादव जी, आपको इतनी समझ होनी चाहिए कि शेर चारा नहीं खाता। उन्होंने इस ट्वीट में तेजस्वी यादव को टैग किया।
मंगल पांडेय के इस ट्वीट को पढ़कर तेजस्वी तिलमिला गए और उन्होंने मंगल पांडेय को ट्वीट द्वारा जवाबी हमला किया। तेजस्वी ने अपने ट्वीट में जवाब देते हुए लिखा कि हारकर भी मंत्री बनने वाले परम आदरणीय पांडेय जी, पहले यह बताओ कि बिहार में सुअर के अलावा पैखाना कौन-कौन खाता है? मंगल पांडेय ने आगे कहा कि लालू प्रसाद यादव के जेल जाने से बिहार की राजनीति पर कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। अब फर्क पड़ेगा तो लालू परिवार को पड़ेगा, राजद के नेताओं और मंत्रिमंडल में बगावत तय है। वहीं तेजस्वी ने जवाब देते हुए कहा कि जितने भी बार बुरी परिस्तिथियाँ आई हैं, उतनी बार राजद और मजबूत हुई है। हम सब एकजुट होकर बुरे समय का सामना करेंगे। विरोधियों को लालू को जेल भेजकर ज्यादा खुश नहीं होना चाहिए, अभी उन्हें पता होना चाहिए, उनके कल ने जन्म लिया है।
लालू को सजा सुनाये जाने के बाद लालू के बेटे और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव बिहार सरकार पर हमलावर हैं। तेजस्वी नीतीश कुमार और उनके मंत्रियों पर लगातार हमला कर रहे हैं।