एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
2019 में लोकसभा का चुनाव है और इस चुनाव को जीतने के लिए बीजेपी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस पूरे प्लान में बीजेपी की सोशल मीडिया टीम तेजी से काम में जुट गयी है। इसके लिए पार्टी ने पूरा प्लान भी तैयार कर लिया है। इस प्लान के तहत भाजपा उन युवा वोटरों को अपने पाले में करने की कोशिश करेगी, जिनका जन्म साल 2000 में हुआ था।
साल 2000 में पैदा हुए युवा वोटर साल 2019 में पहली बार वोट डालेंगे। पार्टी की नजर उन पर बनी हुई है कि कैसे इन वोटरों को अपनी तरफ खींचा जा सके। इसके लिए बीजेपी ने सोशल मीडिया के जरिये प्लान बनाया है। इस प्लान को एक ऐप से चलाया जाएगा, जिसका नाम ‘मिलेनियम वोट कैंपेन’ है, जिसे 18 जनवरी को लॉन्च किया जाएगा।
पार्टी अपने इस प्लान पर पूरी तरह से गंभीर है और बीते रविवार को बीजेपी युवा मोर्चा की बैठक में भी इस पर चर्चा की गई है कि इस प्लान के तहत काम कैसे किया जायेगा। इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि सन् 2000 में जो पैदा हुआ है वह 2018 का नया वोटर होगा। सदी के नए वोटरों का भारतीय लोकतंत्र स्वागत करता है।