एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
कुछ दिन पहले राजस्थान के अलवर में भाजपा नेता और राज्य सरकार में श्रम मंत्री जसवंत यादव ने एक विवादित बयान दिया था और उनके इस बयान का वीडियो भी अब लोगों के सामने आ गया है। एक जनसभा को संबोधित करते हुए, यादव इस वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं कि हिन्दू हो तो मुझे वोट देना और मुस्लिम हो तो कांग्रेस प्रत्याशी को वोट देना।
यादव यहां अलवर लोकसभा उपचुनाव के लिए वोट मांगने पहुंचे थे। सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल इस वीडियो में यादव आगे कहते नजर आ रहे हैं कि मेवात में चुनाव प्रचार के दौरान मुस्लिमों ने मुझसे बोला कि वे मेरे द्वारा किए गए विकास कार्यों के लिए मुझे वोट देंगे, लेकिन वो बीजेपी को वोट नहीं देंगे, क्योंकि भाजपा हिंदुओं की पार्टी है। तो अगर आप हिंदू हैं, तो मुझे वोट दीजिए और अगर मुस्लिम हैं, तो कांग्रेस को वोट दीजिए।
हालांकि जब इस वीडियो को लेकर जसवंत यादव से सवाल पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि मैंने इस तरह का कोई बयान नहीं दिया है। यह कांग्रेस की मुझे बदनाम करने की साजिश है और इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है। इससे पहले भी मेरे एक वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई थी, जहाँ मैंने पीएम मोदी को बेस्ट करार दिया था। बाद में मेरे उस संबोधन के वीडियो के साथ छेड़छाड़ कर उन्होंने मेरे बयान को इस तरह लोगों के सामने पेश लिया था कि मैंने मोदी जी को भ्रष्ट पीएम करार दिया था।