ब्यूरो | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
बिहार में भाजपा को एक और झटका लगा है। शाहनवाज़ हुसैन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब सुशील कुमार मोदी भी कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं। इन दो दिग्गज नेताओं के प्रचार प्रक्रिया से दूर रहने से पार्टी का नुक़सान होगा, ऐसी आशंका जताई जा रही है।
बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कोविड-19 की चपेट में आने की जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट करके दी। उपमुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी पैरामीटर पूरी तरह से सामान्य हैं। पिछले दो दिनों से मेरे शरीर का तापमान हल्का ज्यादा था। बेहतर निगरानी के लिए पटना के एम्स अस्पताल में भर्ती हो गया हूं। फेफड़ों का सीटी स्कैन सामान्य है। जल्द ही चुनाव प्रचार के लिए वापस आऊंगा।’
इससे पहले भाजपा के स्टार प्रचारक सैयद शाहनवाज हुसैन कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। उनके वायरस की चपेट में आने के बाद राजीव प्रताप रूडी, सुशील मोदी और मंगल पांडेय क्वारंटीन हो गए थे। अब बिहार के उपमुख्यमंत्री के कोरोना पॉजिटव होने की पुष्टि हो गई है। एक के बाद एक बिहार के बड़े भाजपा नेताओं के कोरोना संक्रमित होने से पार्टी का नुक़सान हो सकता है, ऐसी चर्चा गर्म है। राजनीतिक गलियारे में यह बात हो रही है कि इन नेताओं की जनता में अच्छी पैठ है। ऐसे में प्रचार से दूर रहना पार्टी के लिए नुक़सानदेह साबित हो सकता है।
हालाँकि अभी राजीव प्रताप रूडी और मंगल पांडेय के संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है। जबकि, शाहनवाज हुसैन ने खुद ट्वीट करके अपने कोविड-19 से संक्रमित होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं कुछ ऐसे लोगों के संपर्क में आया था, जो कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। आज मैंने अपना टेस्ट करवाया, जो पॉजिटिव आया। पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोगों से मैं निवेदन करता हूं कि वो सरकारी दिशा निर्देशों के अनुसार अपनी कोरोना जांच करवा लें।