सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार आज नई दिल्ली के स्मृति स्थल में किया जाएगा। उनका पार्थिव शरीर उनके सरकारी आवास 6ए, कृष्ण्ाा मेनन मार्ग से बीजेपी मुख्यालय पहुंच चुका है।
इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं, वहीं पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता भी मुख्यालय मेंं मौजूद हैं। पीएम मोदी समेत अन्य नेताओं ने बीजेपी मुख्यालय में अटल जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
आज सुबह से ही अटल जी के सरकारी आवास पर उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचें हैं, आवास के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी थींं। पूर्व पीएम के पार्थिव शरीर को अब बीजेपी मुख्यालय में लोगों के लिए अंतिम दर्शन के लिए रखा गया है, इसके बाद उनकी अंतिम यात्रा दोपहर एक बजे बीजेपी मुख्यालय से ही निकाली जाएगी।
अटल जी का उनका अंतिम संस्कार शाम चार बजे दिल्ली के स्मृति स्थल में किया जाएगा, यह जानकारी बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने दी है। अटली जी के निधन पर सरकार ने सात दिन राष्ट्रीय शोक का ऐलान किया है।
गृह मंत्रालय ने सर्कुलर जारी कर कहा कि राष्ट्रीय ध्वज पूरे देश में आधा झुका रहेगा। गृह मंत्रालय ने कहा है कि, वाजपेयी के सम्मान में पूरे भारत में 16 अगस्त से 22 अगस्त तक राजकीय शोक मनाया जाएगा। अंतिम संस्कार के दिन विदेश में सभी दूतावासों में राष्ट्र ध्वज आधा झुका रहेगा।