सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा, उनके पार्थिव शरीर को बीजेपी मुख्यालय के केंद्रीय कक्ष में रखा गया है, उन्हें उनके आवास पर गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया है।
पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह समेत बीजेपी के तमाम बड़े नेता ने अटल जी के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की, लालकृष्ण आडवाणी ने भी अटल जी को श्रद्धांजलि दी।
बीजेपी मुख्यालय में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे सहित अन्य पार्टियों के कई नेता भी मौजूद हैं, अटल जी के अंतिम संस्कार में नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार, बांग्लादेश के विदेश मंत्री अबुल हसन महमूद अली, भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्येल वांगचुक और पाकिस्तानी प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।
आज सुबह से ही अटल जी के सरकारी आवास पर उनके पार्थिव शरीर के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हैं, आवास के बाहर लोगों की लंबी कतारें लगी हैं, लोग धूप में खड़े हैं और अटल जी के दर्शन करने को बेताब हैं, अटल जी के सरकारी आवास के बाहर और बीजेपी मुख्यालय के रास्ते में बड़ी संख्या में लोग उन्हें अंतिम बार देखने के लिए एकत्र हुए हैं।
अटल जी का उनका अंतिम संस्कार शाम चार बजे दिल्ली के स्मृति स्थल में किया जाएगा, स्मृति स्थल पर अंतिम संस्कार एक ऊंचे स्थल पर होगा जो चारों तरफ से हरियाली से घिरा हुआ है, स्मृति स्थल जवाहर लाल नेहरू के स्मारक ‘शांति वन’ और लाल बहादुर शास्त्री के ‘विजय घाट’ के बीच स्थित है।