एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
एनआरसी को लेकर विवाद जारी है, और इस बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक निजी चैनल से कहा है कि एनआरसी पूरे देश का मुद्दा है और इस पर मानवीय आधार पर चर्चा की जानी चाहिए और देश अब बीजेपी की बात नहीं सुनेगा।
ममता बनर्जी ने कहा, एनआरसी के मुद्दे पर मैंने कहा कि ये एक देश का मुद्दा है, मानवीय मुद्दा है, जो हिंदुस्तानी हैं उनको निकालना नहीं चाहिए, बंगाल बीजेपी की बात नहीं सुनेगा, सभी विपक्षी दल एक साथ आएंगे, उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि प्रधानमंत्री पद की अभी कोई ज़रूरत नहीं है, अभी बीजेपी को हराने की जरूरत है।
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बंगाल दौरे के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा, अमित शाह 365 दिन जाएं बंगाल, ये अच्छा है, हमारे बंगाल में वो कुछ नहीं कर पाएंगे, इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कहा था कि उन्हें कोलकाता जाने की इजाजत मिले या न मिले, वो वहां जाएंगे जरूर।
इससे पहले उन्होंने बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी से भेंट की थी इस मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने बताया, मैं आडवाणी जी से मिली और उसकी सेहत के बारे में बात की, मैं आडवाणी जी को लंबे समय से जानती हूं, उन्होंने कहा, मैं राहुल जी और सोनिया जी से भी मिलूंगी, इसके बाद मुझे देवेगौड़ा जी और अरविंद केजरीवाल जी से भी मिलना है।