सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
यूपी में भी एनडीए में सबकुछ सही नहीं चल रहा है। प्रदेश में अपने नेताओं की अनदेखी से नाराज चल रहे भाजपा के सहयोगी संगठन अपना दल के अध्यक्ष आशीष पटेल ने फिर से अपनी नाराजगी मीडिया के सामने जाहिर की है।
आशीष ने अपनी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि भाजपा यूपी के नेताओं का अड़ियल रवैया समाज के कमजोर वर्गों का अपमान कर रहा है। लिहाजा हम पीएम मोदी से हस्तक्षेप की अपील करते हैं। पटेल ने कहा कि जब तक मामला नहीं सुलझता, हम यूपी में किसी भी सरकारी कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेंगे। यहां तक की पीएम मोदी के आज के गाजीपुर में आयोजित कार्यक्रम में भी नहीं जायेगें।
दरअसल, गाजीपुर के सरकारी विज्ञापन में अनुप्रिया पटेल का नाम नहीं है, जिसके चलते अनुप्रिया ने नाराजगी जाहिर की है। जिसके बाद अपना दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल ने कहा केंद्रीय नेतृत्व से बात होने तक अपना दल का कोई भी प्रतिनिधि कार्यक्रम में हिस्सा नहीं लेगा।
राजनीतिक गलियारे में यह खबर गर्म है कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले NDA से और भी राजनीतिक दल अलग हो सकते हैं।