एनपी न्यूज़ नेटवर्क । Navpravah.com
पीएम मोदी आज गाजीपुर दौरे पर पहुंचे हैं, उन्होंने यहां महाराज सुहेलदेव पर एक डाक टिकट जारी किया, साथ ही उन्होंने गाजीपुर में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला भी रखी।
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया, पीएम मोदी ने कहा कि, हमारी सरकार वोट के लिए योजनाएं नहीं बनाती है, हमारी सरकार वोट के लिए घोषणाएं नहीं करती है।
पीएम मोदी ने कहा कि आपका भविष्य सुधारने के लिए आपका ये चौकीदार बहुत ईमानदारी से दिन रात एक किए है, आप विश्वास और आशीर्वाद बनाए रखिए क्योंकि चौकीदार से चोरों की नींद उड़ गई है।
उन्होंने कहा कि, कांग्रेस ने कर्नाटक में लाखों किसानों को कर्ज माफी का वादा किया था लेकिन सिर्फ 800 किसानों का ही कर्ज माफ हुआ।, ये कैसा खेल, कैसा धोखा है, कांग्रेस के कर्ज माफी के वादे का क्या हुआ, कांग्रेस ने किसानों से कर्जमाफी का झूठा वादा किया, कांग्रेस ने कर्जमाफी की जगह किसानों को झूठ का लॉलीपॉप पकड़ा दिया है।
पीएम ने कहा कि, उत्तर प्रदेश में मेरे आज के प्रवास के दौरान, आज पूर्वांचल को देश का एक बड़ा मेडिकल हब बनाने, कृषि से जुड़े शोध का महत्वपूर्ण सेंटर बनाने और यूपी के लघु उद्योगों को मजबूत करने की दिशा में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाए जाएंगे।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि, महाराज सुहेलदेव देश के उन वीरों में रहे हैं, जिन्होंने मां-भारती के सम्मान के लिए संघर्ष किया था, महाराज सुहेलदेव जैसे नायक जिनसे हर वंचित, हर शोषित, प्रेरणा लेता है, उनका स्मरण भी तो सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को और शक्ति देता है।