न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
कोरोना वायरस के कारण पूरे देश में लॉकडाउन लागू है, अभी तक 256611 व्यक्ति संक्रमित हो गये हैं और 7135 लोगों की मौत हो गयी है, पर वहीं बिहार में विधानसभा चुनाव और गुजरात में राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक उठा-पटक जारी है।
बिहार में लॉकडाउन के बीच सभी पार्टियों ने प्रचार करना शुरू कर दिया है, इस बात को लेकर बॉलीवुड के मशहूर एक्टर प्रकाश राज ने ट्वीट किया है कि, ‘प्रवासी पैदल चल सकते हैं, मध्यवर्ग शांति से मर सकता है, अर्थव्यवस्था चौपट हो सकती है, लेकिन राजनैतिक दल, बिहार में अपना चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हैं।’
प्रकाश राज ने अपने ट्वीट में गुजरात की राजनैतिक स्थिति पर भी निशाना साधा है, उनका यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, उन्होंने गुजरात चुनाव को लेकर ट्वीट किया कि, ‘गुजरात में विधायकों को रिसॉर्ट में शिफ्ट किया जा रहा है, जो चीज वे अच्छे से कर सकते हैं, वे कर रहे हैं।’
वहीं, गुजरात में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले ही सियासी हलचल तेज हो गई है, तीन विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस पार्टी पूरी तरह सतर्कता बरत रही है, ताकि आने वाले चुनाव में वे जीत हासिल कर सके।
बता दें कि, प्रकाश राज ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता है, और लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों की मदद करने की भी पूरी-पूरी कोशिश की है, साथ ही अपने बेबाक बातों से भी ये चर्चा में बने रहते हैं।