लड़खड़ाई श्रीलंकाई पारी, लंच से पहले गिरे 2 विकेट 

थिरिमन्ने का विकेट लेने के बाद अश्विन
स्पोर्ट्स डेस्क न्यूज़। Navpravah.com
 

भारत और श्रीलंका के बीच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेले जा रहे 3 टेस्ट मैचों की श्रृंखला के दूसरे मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। लंच से पहले श्रीलंकाई टीम ने दो विकेट खोकर 47 रन बना लिया है।

इससे पहले टॉस जीतकर खेलने उतरे श्रीलंकाई ओपनर दिमुथ करुणारत्ने और सदीरा समरविकर्मा ने संभल कर शुरुआत की। मध्यम तेज़ गति के गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी के बगैर मैदान पर उतरी भारतीय टीम ने टीम में शामिल अनुभवी गेंदबाज़ इशांत शर्मा को नई गेंद थमाई। इशांत के साथ उमेश यादव ने नई गेंद से गेंदबाजी कर शुरुआत में श्रीलंकाई बल्लेबाजों को खुल कर शॉट खलने नहीं दिया।
 
श्रीलंकाई टीम का स्कोर 20 रन था, तभी इशांत शर्मा ने श्रीलंकाई ओपनर समरविकर्मा को चेतेश्वर पुजारा के हाथों स्लिप में कैच आउट कर श्रीलंका को पहला झटका दिया। इसके बाद पिच पर आए लाहिरू थिरिमन्ने भी ज्यादा देर पिच पर टिक न पाए, रविचंद्रन अश्विन की एक अंदर आती गेंद पर वो बोल्ड होकर चलते बने। थिरिमन्ने ने 8 रनों का योगदान दिया। लंच तक दिमुथ करुणारत्ने 20* और मैथ्यूज़ 1* रन बनाकर पिच पर मौजूद हैं।
 
पहले 3 दिनों तक तेज़ गेंदबाजों के लिए मददगार इस पिच पर भारत केवल 4 गेंदबाजों के साथ श्रीलंकाई टीम को परास्त करने निकला तो है, पर कहीं न कहीं भारत को 1 तेज गेंदबाज की जरूरत और खल सकती है। रविचंद्रन अश्विन और रविन्द्र जडेजा ने पिछले वर्ष नागपुर की इस पिच पर साऊथ अफ्रीका को नाकों चने चबवाये थे। उसीको मध्यनजर रखते हुए भारतीय क्रिकेट फैंस को इस बार भी टीम के दोनों अनुभवी स्पिनरों से कुछ करिश्माई खेल के प्रदर्शन की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.