रात में सड़कों पर न टहलें महिलाएँ -रामलिंगा रेड्डी

women safety
सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
महिलाओं की सुरक्षा पार आये दिन बेतुके बयान आते रहते हैं, इसी क्रम में फिर से महिला सुरक्षा पर सत्ता में बैठे राजनेता की तरफ से शर्मनाक बयान आया है। ये ताजा मामला कर्नाटक का है, कर्नाटक के गृह मंत्री आर. रामलिंगा रेड्डी ने कहा है कि महिलाओं का देर रात बेंगलुरू की सड़कों पर निकलने का कोई मतलब नहीं है।
रामलिंगा रेड्डी ने ये बयान विधान परिषद में दिया है, परिषद में महिलाओं की सुरक्षा पर बातें हो रही थी। जब मीडिया ने उनसे इस बारे में पूछा तो उन्होंने अपने दिये बयान से इंकार नहीं किया, और कहा कि, प्रतिक्रिया के लिए ‘मेरे कार्यालय में आओ’।
रेड्डी ने एक सीसीटीवी फुटेज जिसमें एक महिला देर रात में ऑफिस जाती हुई दिख रही है, का जिक्र करते हुए कहा, उसे किसी सगे-सम्बन्धी या रिश्तेदार के साथ होना चाहिए, इतनी रात को अकेले नही जाना चाहिए।
उन्होंने ये भी कहा है कि वह बेंगलुरु की 1.2 करोड़ आबादी को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकते हैं, इसलिए महिलाओं को रात में अकेले नही जाना चाहिए। इसी साल बैंगलुरू में हुए लड़कियों के साथ सामूहिक छेड़छाड़ के मामले में कर्नाटक के ही पूर्व गृहमंत्री जी. परमेश्वर ने कहा था कि क्रिसमस और नए साल के मौकों पर ऐसी घटनाएं होती रहती हैं।
इससे पहले देश के केंद्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने भी एक विवादित बयान देते हुए कहा था कि, विदेशी लड़कियां भारत में छोटे कपड़े पहनकर ना घूमें, उनकी इस बात पर काफी हंगामा भी हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.