एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
उन्नाव में किशोरी से दुष्कर्म मामले के आरोपी बांगरमऊ बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही हैं। जानकारी के अनुसार, आरोपी बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को आज उन्नाव जेल से सीतापुर जेल में शिफ्ट कर दिया गया है।
पीड़िता ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक अपील दायर कर आरोपी विधायक को उन्नाव जेल से शिफ्ट करने की याचिका दायर की थी। जिसके बाद ये फैसला लिया गया है।
जेल प्रशासन के सूत्रों के अनुसार, कुलदीप सिंह सेंगर से मिलने वाले लोगों की तादाद ज्यादा थी। जिसे देखते हुए और केस की गंभीरता को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।
कुलदीप सिंह सेंगर को उन्नाव जेल भेजने के बाद पीड़ित परिवार ने इस पूरे मामले को लखनऊ ट्रांसफर किए जाने की मांग की थी, पीड़ित परिवार ने कहा था कि सेंगर उन्नाव में गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं।
पीड़िता ने मीडिया से कहा था कि ये वही जेल है, जहां मेरे पिता की मौत हो गई थी, पीड़ित परिवार ने कहा था कि जब तक सेंगर वहां बंद रहेंगे, उन्हें न्याय नहीं मिलेगा।