एनपी न्यूज़ डेस्क | Nvapravah
18 मार्च को हुई मुंबई कि एक ज्वैलर्स कंपनी के मार्केटिंग एजेंट से लूट हुई थी। और इस मामले में पुलिस ने अब खुलासा किया है। इस मामले में पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
चार आरोपियों में दो दिल्ली पुलिस में एएसआई हैं। जो फिलहाल छुट्टी पर चल रहे थे। आज गोविंदपुरम स्थित रिजर्व पुलिस लाइन में एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने इस मामले में प्रेस वार्ता करके मामले की जानकारी दी है।
एडीजी ने बताया कि शैलेंद्र नामक व्यक्ति मेरठ में सर्राफा व्यापारी के यहां काम करता है। उसने ही सत्येंद्र को फोन पर इस बात की सूचना दी थी कि मुंबई के कंपनी के कर्मचारी भारी मात्रा में स्वर्ण आभूषण लेकर मेरठ से दिल्ली वापस जा रहे हैं।
शैलेंद्र ने सत्येंद्र को उनकी गाड़ी का नंबर और मॉडल भी बता दिया था। इस जानकारी के बाद दिल्ली पुलिस में कार्यरत सत्येंद्र और ब्रह्मपाल ने पुलिस की वर्दी में ही रवि और एक अन्य के साथ मिलकर इस पूरी घटना को अंजाम दिया था।
एडीजी ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को पकड़ा जा चुका है। एडीजी मेरठ प्रशांत कुमार ने बताया कि पकड़े गए दो आरोपी दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं।
आरोपियों के पास से 6 किलो सोना बरामद किया गया है। इसकी कीमत करीब 2 करोड़ रुपए बतायी जा रही है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस में कार्यरत ये दोनों एएसआई पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।