एंटरटेनमेंट डेस्क | Navpravah.com
#MeToo कैम्पेन के तहत अभिनेता आलोक नाथ का नाम यौन उत्तपीड़न के मामले में सबके सामने आया था, लेखिका और प्रोड्यूसर विंता नंदा ने आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।
समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार, मुंबई के एडिशनल सीपी मनोज शर्मा ने इस एफआईआर के दर्ज होने की जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ओशीवारा पुलिस स्टेशन में आलोक नाथ के खिलाफ रेप के लिए लगनी वाली धारा सेक्शन 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
बता दें कि राइटर-प्रोड्यूसर विंता नन्दा ने अक्टूबर की 17 तारीख को अभिनेता आलोक नाथ के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, उन्होंने अभिनेता पर 19 साल पहले उनका यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था।
गौरतलब है कि एक्टर आलोक नाथ ने इस मामले में भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) द्वारा उन्हें जारी किए गए नोटिस का जवाब देने से इनकार कर दिया था और नंदा के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर लिखित माफी व प्रतीकात्मक रूप से एक रुपये के मुआवजे की मांग की थी।