मुजफ्फरनगर बालिका गृह कांड : पूर्व मंत्री मंजू वर्मा ने किया कोर्ट में सरेंडर

 मंजू वर्मा 
 मंजू वर्मा 

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

बिहार सरकार में समाज कल्याण मंत्री रह चुकीं मंजू वर्मा ने आर्म्स एक्ट के एक मामले में आज बेगूसराय की स्थानीय अदालत में सरेंडर कर दिया है, हाल ही में बिहार पुलिस ने बेगूसराय स्थित उनके आवास की कुर्की-जब्ती की थी।

मंजू वर्मा बुर्के की आड़ में बेगूसराय के मंझौल अनुमंडल कोर्ट पहुंची और वहां उन्होंने सरेंडर किया, कोर्ट ने उन्हें एक दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

दरअसल, मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर से मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा के संबंध का खुलासा हुआ था, हाल ही में चंद्रशेखर वर्मा ने भी कोर्ट में सरेंडर कर दिया था।

उल्‍लेखनीय है कि, बिहार के मुजफ्फरपुर में 34 बच्चियों से रेप का मामला सामने आने के बाद ब्रजेश ठाकुर से समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा के पति चंद्रशेखर वर्मा की नजदीकी सामने आई थी, इस खुलासे के बाद पूर्व मंत्री मंजू वर्मा काफी दिनों से फरार चल रही थीं।

मंजू वर्मा को लेकर सुप्रीम कोर्ट लगातार बिहार सरकार को फटकार लगा रहा था, सुप्रीम कोर्ट ने कहा था, हम आश्चर्यचकित हैं कि, एक महीने से भी अधिक समय हो गया और पुलिस पूर्व मंत्री के बारे में पता नहीं लगा पाई है।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि, पुलिस ने हलफनामे में कहा है कि वह मंजू वर्मा को नहीं पकड़ पा रही है, जबकि वह आर्म्‍स एक्‍ट में वॉन्‍टेड है और मुजफ्फरपुर शेल्‍टर होम मामले में मुख्‍य आरोपी की करीबी भी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.