सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
हरियाणा पुलिस के एक सहायक इंस्पेक्टर की दादागीरी से परेशान एक महिला वकील ने मुख्यमंत्री कार्यालय और राज्य महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है।
पंचकूला की वकील पूजा नागरा ने महिला आयोग, मुख्यमंत्री कार्यालय और पुलिस कमिश्नर को दी गई शिकायत में कहा है कि, पुलिस इंस्पेक्टर यशपाल ने 27 अक्टूबर को एक व्हाट्सएप ग्रुप में दो अश्लील वीडियो शेयर किए लेकिन जब महिला वकील ने यशपाल को यह वीडियो डिलीट करने को कहा तो वह दादागिरी करने लगा, और धमकाने लगा।
पूजा नागरा के अनुसार, आग्रह के बाद व्हाट्सएप ग्रुप के एडमिन ने पुलिस सब इंस्पेक्टर की ओर से शेयर किए गए वीडियो डिलीट कर दिया और आरोपी इंस्पेक्टर को भी ग्रुप से बाहर कर दिया।
पूजा नागरा के मुताबिक, जब उन्होंने पंचकूला के महिला थाने में फोन किया तो उनको सेक्टर 15 की पुलिस चौकी में मामला दर्ज कराने की सलाह दी गई लेकिन जब वह सेक्टर 15 की पुलिस चौकी में गईं तो वहां पर तैनात पुलिसकर्मी का बर्ताव बेहद निराशाजनक था।
उधर, पंचकूला के पुलिस कमिश्नर अभिषेक जोरवाल ने पीड़िता को भरोसा दिलाया है कि मामले की जांच की जाएगी और अगर सहायक पुलिस इंस्पेक्टर की गलती सामने आई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और उन्हें न्याय मिलेगा।