एंटरटेनमेंट डेस्क | Navpravah.com
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर अपनी पत्नी की जासूसी कराने का आरोप है, लेकिन नवाजुद्दीन ने अपने एक ट्वीट से इस पूरे मामले अपना पल्ला झाड़ने की कोशिश की है।
नवाजुद्दीन ने इस सारी खबरों पर नाराजगी जतायी है। मुंबई पुलिस ने लोगों के फोन कॉल रिकॉर्ड हासिल करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद इस मामले में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भी तार जुड़े होने के सबूत मिले हैं। खबर के मुताबिक, पुलिस ने नवाजुद्दीन को पूछताछ के लिए थाने बुलाया था, लेकिन नवाजुद्दीन थाने नहीं आये।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया है कि कल शाम, मैं स्कूल प्रोजेक्ट बनाने में अपनी बेटी की मदद कर रहा था। यह प्रोजेक्ट हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर जनरेटर का था और आज सुबह ही प्रोजेक्ट एग्जिबिशन के लिए उसके स्कूल भी गया था। मैं इस बात से हैरान हूं कि मीडिया मुझे लेकर क्यों बेवजह के सवाल उठा रही है।
ठाणे क्राइम ब्रांच के डिप्टी कमिश्नर अभिषेक त्रिमुखी ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में से कुछ ने पुलिस को बताया था कि एक वकील ने निजी जासूसों से अभिनेता की पत्नी के कॉल डिटेल रिकॉर्ड प्राप्त किए थे, जिसके बाद तीनों को समन जारी किया गया था।
24 जनवरी को इस सीडीआर रैकेट का पता चला था। एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जिले के कलवा क्षेत्र से चार निजी जासूसों को पकड़ा था, अब तक इस मामले में 11 लोग की गिरफ्तारी की जा चुकी है।