एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
बिहार के मुजफ्फरपुर जिला में बालिका गृह में 21 बच्चियों के साथ बलात्कार की पुष्टि हुई है, पटना मेडिकल अस्पताल एवं कॉलेज ने बालिका गृह की बच्चियों के शोषण की पुष्टि कर दी है, एक बच्ची ने अपनी सहेली को मारकर गाड़ने का आरोप भी लगाया है, इसके बाद से ही बालिका गृह की गहन जांच शुरू हो गई है।
इस मामले को लेकर विपक्ष बिहार सरकार पर आरोप लगा रहा है, राष्ट्रीय जनता दल के नेता और बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री रहे तेजस्वी यादव ने बालिका गृह के मालिक को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के करीबी होने का आरोप भी लगाया है।
तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि, जो एनजीओ बालिका गृह चलाता है उसका मालिक सीएम नीतीश कुमार का करीबी है, उसने उनके लिए चुनाव में प्रचार भी किया था।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि शेल्टर होम में 40 बच्चियों के साथ नेताओं व अधिकारियों द्वारा रेप के मामले की जानकारी बिहार सरकार के पास मार्च से ही है, कई बच्चियों का गर्भपात कराया गया, लेकिन इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई और मामले को ढंकने का प्रयास किया जा रहा है।
मधेपुरा से सांसद पप्पू यादव ने इस मामले को लोकसभा में उठाया और सीबीआई से इसकी जांच कराने की मांग की है, बालिका गृह के अंदर खुदाई का काम शुरू हो गया है, एक बच्ची ने दावा किया था कि स्टाफ कर्मचारियों के साथ असहमति होने की वजह से उसकी सहेली को पीट-पीटकर मारकर गाड़ दिया गया था।
मुजफ्फरपुर की एसएसपी हरप्रीत कौर ने कहा, हमने इस मामले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया है, हम जल्द ही उनके खिलाफ चार्जशीट दायर करेंगे। किसी भी लड़की ने अभी तक यह नहीं बताया है कि उन्हें कभी हॉस्टल से बाहर ले जाया गया है, खुदाई चालू है अभी तक परिसर में कुछ नहीं मिला है।