• दुबे की कॉल डिटेल में पुलिस वालों का भी नम्बर।
• एक दरोग़ा, सिपाही और होमगार्ड से पूछताछ जारी।
• पूछताछ के लिए १२ को लिया हिरासत में।
ब्यूरो | नवप्रवाह डॉट कॉम
पुलिस वालों के लिए मोस्ट वांटेड बना विकास दुबे प्रदेश भर में ढूँढा जा रहा है। प्रदेश पुलिस पूरी रात दुबे की तलाश में छापेमारी करती रही। इसी बीच सूत्रों के हवाले से एक महत्वपूर्ण ख़ुलासा हुआ है। दरअसल दुबे को चौबेपुर थाने के ही एक दरोग़ा ने पुलिस के रेड की सूचना दिया था, जिसकी वज़ह से उसने पहले से ही सब तैयारी कर लिया था।
शुक्रवार की रात पुलिस की बीस टीमें अलग-अलग जिलों में विकास दुबे की तलाश में दबिश देता रहीं। ये वो जगहें थी, जहां पर विकास दुबे के रिश्तेदार और परिचित रहते हैं। पुलिस ने इस मामले में 12 और लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इन लोगों को मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर उठाया है।
पुलिस के होश तब उड़ गए, जब कॉल डिटेल में कुछ पुलिसवालों का ही नम्बर सामने आया। अब यह प्रश्न उठ रहा है कि ऐसी कौन सी साँठ-गाँठ थी पुलिसवालों से दुबे की, जो वो पुलिसवालों के बराबर सम्पर्क में था। सूत्रों के मुताबिक़, पिछले २४ घण्टे में विकास दुबे की बात इन पुलिसवालों से हुई।
ख़बर है कि पुलिस की जाँच में पता चला है कि एक दरोग़ा, सिपाही और होमगार्ड शक के घेरे में हैं और शक के बिनाह पर पुलिस इन तीनों से भी पूछताछ कर रही है। हालाँकि अभी तक पुलिस के हाथ न दुबे लगा है न ही कोई ठोस सबूत।