एंटरटेनमेंट डेस्क | नवप्रवाह डॉट कॉम
गलवान घाटी विवाद को लेकर अजय देवगन ने फ़िल्म बनाने का फ़ैसला किया है। हालाँकि अभी तक फ़िल्म का टाइटल निर्धारित नहीं किया गया है, लेकिन फ़िल्म निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही शुरू हो जाएगी।
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अजय देवगन तमाम संवेदनशील मसलों पर फ़िल्म बनाते रहे हैं। अजय भगत सिंह के किरदार में भी देखे जा चुके हैं। अब उन्होंने गलवान घाटी में चीनियों के साथ हुई हिंसक झड़प को लेकर फ़िल्म बनाने का निर्णय लिया है। चीनी सैनिकों के साथ हुई मुठभेड़ में जो बीस जवान शहीद हुए हैं, पहले उनके परिवार के लोगों को फ़िल्म की कहानी सुनाई जाएगी।
फ़िल्म का निर्माण अजय देवगन फ़िल्म्स और सेलेक्ट मीडिया होल्डिंग्स एलएलपी संयुक्त रूप से करेंगे। इस बात की जानकारी ट्रेड ऐनलिस्ट तरन आदर्श ने ट्वीट के ज़रिए साझा किया। उन्होंने लिखा कि गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प विषय पर अजय देवगन फ़िल्म बनाएँगे। इसकी आधिकारिक घोषणा भी हो गई है और जल्दी ही इसकी तैयारी शुरू हो जाएगी।