एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इंडोनेशिया के दूसरे बड़े शहर सुराबाया स्थित पुलिस मुख्यालय में मोटरसाइकिल पर सवार दो आतंकवादियों ने सोमवार को विस्फोट कर साथ ही अपने आप को भी उड़ा लिया जिसमें अधिकारियों समेत कम से कम 10 लोग घायल हो गए। ग़ौरतलब है कि एक दिन पहले ही गिरजाघरों पर हुए कई आत्मघाती हमलों में कम से कम 14 लोग मारे गये थे और कई लोग घायल हो गये थे। इन हमलों की ज़िम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली।
ईस्ट जावा पुलिस के प्रवक्ता फ्रांस बारूंग मनगेरा ने घटनास्थल की सीसीटीवी फुटेज के हवाले से बताया कि सुरक्षा जांच चौकी पर एक बाइक को रोका गया जिस पर एक पुरुष और एक महिला सवार थे। घायलों में छह नागरिक और चार पुलिसकर्मी शामिल हैं।
उन्होंने कहा, ‘मोटरसाइकिल पर दो लोग सवार थे। महिला पीछे बैठी थी। घायलों में छह नागरिक और चार पुलिसकर्मी शामिल हैं। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एम्बुलेंस के साथ बम निरोधक दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा। मुख्यालय के सुरक्षा द्वार पर क्षतिग्रस्त मोटरसाइकिल दिखाई दे रही है।
एक अन्य खबर के मुताबिक समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, चर्च पर हमले के तुरंत बाद एक फ्लैट में बम विस्फोट से तीन लोगों की मौत हो गई। इस फ्लैट में एक कथित आतंकवादी अपनी परिवार के सदस्यों के साथ रह रहा था। एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया, “मैं यह देखने आया कि हुआ क्या है। मैंने देखा कि परिवार के लोग खून से लथपथ ज़मीन पर पड़े हुए हैं। नेशनल पुलिस के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल मुहम्मद इकबाल ने पुष्टि की कि इन फ्लैटों में एक कथित आतंकवादी अपने परिवार के साथ रहा था।