एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
अरबपतियों के देश छोड़ने का सिलसिला जारी है। अब एक और भारतीय अरबपति ने भारत छोड़ दिया है फाइनेंशियल सर्विसेज फर्म मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट के अनुसार। 2014 से लेकर अब तक 23000 भारतीय अरबपति भारत छोड़ चुके हैं।
देश छोड़ने वालों की सूची में अब एक और अरबपति का नाम जुड़ा है। इस अरबपति ने भारतीय नागरिकता छोड़कर साइप्रस का नागरिक बनना पसंद किया है।
रियल एस्टेट टायकून सुरेंद्र हीरानंदानी अब भारतीय नागरिकता छोड़ चुके हैं। सुरेंद्र हीरानंदानी ग्रुप के को-फाउंडर हैं, सुरेंद्र हीरानंदानी की गिनती रियल एस्टेट के दिग्गजों में होती है। उन्होंने अपने भार्इ निरंजन के साथ अपनी कंपनी को देश की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक बनाया, 63 साल के इस कारोबारी ने साइप्रस की नागरिकता ले ली है।
सुरेंद्र हीरानंदानी ने बताया कि, भारतीय पासपोर्ट पर वर्क वीजा मिलने में मुश्किल आती हैं यह एक प्रमुख वजह जिससे यह कदम उठाना पड़ रहा है, हालांकि, टैक्स रेट्स और अन्य चीजों से बिल्कुल समस्या नहीं है। उन्होंने यह भी साफ किया कि उनका बेटा हर्ष भारतीय नागरिक बना रहेगा।
कंस्ट्रक्शन बिजनेस में अब नहीं फायदा
सुरेंद्र हीरानंदानी के भारत छोड़ने की एक और वजह बतायी है कि भारत में कंस्ट्रक्शन बिजनेस के हालात बिगड़ गये हैं, उन्होंने कहा कि कंस्ट्रक्शन बिजनेस अब उतना फायदेमंद नहीं रहा। प्रॉफिट मार्जिन 10 फीसदी से भी कम रह गया है।