एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
इंडियन प्रीमियर लीग 2018 का जादू हर किसी के सिर पर चढ़ा हुआ है। बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई बस आईपीएल और क्रिकेट की ही बातें कर रहा है।
सड़क हो, गली हो, मैदान हो या समुद्र का किनारा हर कोई हर जगह क्रिकेट के रंग में रंगा हुआ है। कुछ दिन पहले ‘क्रिकेट के भगवान’ यानि सचिन तेंदुलकर का कुछ लड़कों के साथ सड़क किनारे क्रिकेट खेलने का वीडियो वायरल हुआ था।
अब एक और दिग्गज क्रिकेटर का वीडियो वायरल हो रहा है। जो बच्चों के साथ भेस बदलकर क्रिकेट खेल रहा है। ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व दिग्गज क्रिकेटर भेस बदलकर अचानक एक मैदान पर पहुंच गया और बच्चों के साथ क्रिकेट खेलने लगा।
इस क्रिकेटर ने एक साधु बाबा जैसा भेस बनाया। ताकि उन्हें कोई पहचान ना सकें, ऑरेंज कलर का कुर्ता और नकली लंबे बाल लगाकर मैदान पर यह क्रिकेटर बच्चों के साथ खेलने के लिए उतर गया।
यह दिग्गज क्रिकेटर कोई और नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली हैं। स्टार स्पोर्ट्स ने अपने ऑफिशियल टि्वटर हैंडिल से इस मजेदार वीडियो को शेयर किया है।
ब्रेट ली लंबे सफेद बाल, पकी दाढ़ी-मूंछों और ऑरेंज कलर के कुर्ते में बच्चों के साथ काफी देर तक खेलते रहे। लेकिन उन्हें कोई पहचान नहीं पाया।
बाबा बनकर मैदान पर आए ब्रेट ली ने बच्चों के साथ क्रिकेट खेला। उन्होंने सिर्फ गेंदबाजी ही नहीं की, बल्कि बल्लेबाजी भी करते दिखाई दिए। ब्रेट ली बच्चों के साथ बिल्कुल बच्चे बन गए थे।
ब्रेट ली ने अपने क्रिकेट करियर के दौरान 76 टेस्ट मैच, 221 वनडे मैच और 25 टी-20 मैच खेले हैं। 1994 में पहली बार भारत आए ब्रेट ली उस वक्त 18 साल के थे। उन्हें भारत से जैसे पहली नजर में ही प्यार हो गया था। ब्रेट ली को भारत और बॉलीवुड से खासा लगाव है। ली को हिंदी बोलना भी काफी अच्छा लगता है।