एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
गुजरात के राजकोट में एक दलित को पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री के मालिक ने चोरी के आरोप में एक दलित की पिटाई कर दी, जिससे वह व्यक्ति मर गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है, घटना कल की है, दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने भी इस वीडियो को ट्वीट किया है।
गुजरात के राजकोट में एक फैक्ट्री मालिक पर दलित को पीट पीटकर मार डालने का आरोप लगा है। वायरल हो रहे वीडियो में दलित युवक को दीवार से बांधकर कुछ लोग बुरी तरह पीटते नजर आ रहे हैं।
पीड़ित का नाम मुकेश वान्या है, वीडियो सामने आने के बाद शापर वेरावल पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने एक अंग्रेजी अखबार को बताया कि मुकेश वान्या और उसकी पत्नी और एक सविता नाम की अन्य महिला फैक्ट्री परिसर में कचरा बीन रहे थे तभी फैक्ट्री के कर्मचारियों ने उनपर हमला कर दिया।
शापर के PSI रमेश सिंधू ने बताया कि, कर्मचारियों ने दोनों महिलाओं को बेल्ट से पीटकर भगा दिया, इसके बाद वान्या को रस्सी से बांधकर लोहे के रॉड से उसकी पिटाई की।
जानकारी के मुताबिक, कुछ देर में दोनों महिलाएं अपने रिश्तेदारों के साथ वान्या को छुड़ाने के लिए आईं, राजकोट सिविल अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही वान्या की मौत हो गई।