गुजरात के कच्छ में पुरानी रंजीश को लेकर कल देर रात दो समुदाय आपस में भिड़ गये, कच्छ के छसरा गांव में आपसी बवाल और खूनी संघर्ष में 6 लोगों की हत्या हो गई और 13 लोग घायल हो गये हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों समुदाय के बीच तलवार, फरसे और लकड़ी के धारदार हथियारों से जमकर झगड़ा हुआ, इस खूनी विवाद में एक समुदाय के चार दो दूसरे समुदाय के दो लोगों की हत्या हुई है।
लड़ाई की शुरुआत आपसी बोलचाल और गाली-गलौज से हुई और फिर दोनों गुटों में विवाद इतना बढ़ गया कि बहस ने खूनी संघर्ष का रूप ले लिया और कत्ल तक बात पहुंच गयी।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गयी थी, वहां स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया है, इस मामले में पुलिस मामले की जांच कर रही है।