सौम्या केसरवानी | navpravah.com
उत्तर प्रदेश के 25 स्कूलों में फर्जी तरीके से नौकरी करने के मामले में कासगंज पुलिस ने शिक्षिका अनामिका शुक्ला को आज गिरफ्तार कर लिया है। यह शिक्षिका कासगंज के कस्तूरबा विद्यालय फरीदपुर में नौकरी कर रही थी।
अनामिका को बीते 13 महीने में 25 कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में करीब एक करोड़ रुपये के मानदेय का भुगतान किया गया है। सभी भुगतान 25 केजीबीवी से मानदेय एक ही बैंक खाते में गया या अलग-अलग खातों में किया गया है, इसकी जांच पुलिस अभी कर रही है।
सूत्रों के मुताबिक, चर्चा में आने पर अनामिका शुक्ला नाम की शिक्षिका की तलाश की गई, तो जिले के कस्तूरबा विद्यालय में यह शिक्षिका पाई गई। इस पर शुक्रवार को बीएसए ने शिक्षिका के वेतन आहरण पर रोक लगाते हुए नोटिस जारी किया था।
शिक्षिका ने इस नोटिस को देखकर बचाव के लिये नौकरी से इस्तीफा देने का निर्णय लिया, अनामिका शुक्ला को अपनी गलती का अंदेशा था इसलिये कार्रवाई के डर से वह स्वयं इस्तीफा देने बीएसए ऑफ़िस नहीं गई, उसने अपने साथ आए एक युवक के द्वारा अपना इस्तीफा बीएसए को भेजा।
बीएसए ऑफ़िस में जब युवक से अनामिका शुक्ला के बारे में पूछा तो उसने बताया कि वह बाहर सड़क पर खड़ी हैं, इस पर बीएसए अंजली अग्रवाल ने पुलिस को मामले की जानकारी दी और कार्यालय के स्टाफ के माध्यम से अनामिका शुक्ला की घेराबंदी की गयी और पुलिस के पहुंचते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया।