एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
मध्यप्रदेश के उज्जैन के घटिया में एक 14 साल के नाबालिग बालक ने 4 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म किया है, जिसमें आरोपी को चालान पेश होने के सिर्फ 6 घंटे में ही दोषी करार देते हुए किशोर न्याय बोर्ड ने फैसला सुना दिया है।
यह देश का ऐसा पहला मामला है जब किसी मामले में चालान पेश होने के केवल 6 घंटे में ही फैसला सुना दिया गया हो, ऐसे में यह फैसला कहीं न कहीं देश की न्याय व्यवस्था और उन लाखों रूके हुए केस के लिए मिसाल बन सकता है जिन पर सालों से फैसला नहीं आया है।
यह मामला 15 अगस्त का है, जब 4 साल की एक बच्ची को उसी के गांव के एक किशोर ने पहले तो अपने घर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया
जिसके बाद बालिका के परिजनों ने घटिया थाने में किशोर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया, ऐसे में मामले की सूचना मिलते ही आरोपी गांव से भागकर राजस्थान चला गया।
किशोर को हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने बच्ची और किशोर का मेडिकल कराया और डीएनए जांच के लिए ब्लड सेंपल सागर स्थित एफएसएल भेजा दिया, जांच के बाद बच्ची से दुष्कर्म की पुष्टि हुई।
इसके बाद कल मालनवासा स्थित किशोर न्याय बोर्ड में चालान प्रस्तुत किया, न्यायाधीश तृप्ति पांडे ने तत्काल सुनवाई शुरू करते हुए गवाहों, अन्य सबूतों,मेडिकल तथा डीएनए रिपोर्ट के आधार पर बोर्ड ने किशोर को दोषी पाया और किशोर को बाल संप्रेक्षण गृह भेजने का फैसला सुनाया।