छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सली

छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़

एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com

छत्तीसगढ़: दंतेवाड़ा और बीजापुर की सीमा पर तीमेनार की पहाड़ी पर गुरुवार की सुबह पुलिस और नक्सलियों की मुटभेड़ में पुलिस ने 8 नक्सलियो को मार गिराया। मरने वाले में 3 महिलाये भी थी। वही पुलिस ने मारे गए सभी नक्सलियों के शव बरामद कर लिए है। इस दौरान नक्सलियों पास से हथियार और विस्फोटक भी मिले हैं। एसपी नक्सल ऑपरेशन जीएन बघेल ने इस मुठभेड़ की पुष्टि की है।

पुलिस के मुताबिक तिमेनार की पहाड़ियों के पीछे गुरुवार की तड़के मुठभेड़ शुरू हुई। दंतेवाड़ा में DRG, STF और CRPF की संयुक्त कार्रवाई के दौरान जवान नक्सलियों को घेरने में कामयाब रहे। मुठभेड़ गंगालूर थाना क्षेत्र में हुई. दंतेवाड़ा के एएसपी (नक्सल) जी.एन. बघेल ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि दन्तेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके के जंगलों में नक्सली से मुठभेड़ भी हुई।

मारे गए नक्सलियों के पास से 2 इंसास राइफल, 2 थ्री नॉट थ्री राइफल, 12 बोर की बंदूक, भरमार बंदूक़, गोला बारूद और दैनिक उपयोग का समान बरामद किया गया है। मारे गए नक्सली पर लाखो का इनाम रखा गया था।

एडिशनल एसपी बघेल के मुताबिक, सुबह के वक़्त जवान तीमेनार के जंगलों में सर्चिंग के लिए निकले थे। उसी दौरान नक्सलियों ने जवानों को देख फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बल के जवानों ने भी फायर खोल दिए। इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को ढेर करने का दावा किया गया है। इस एनकाउंटर को पुलिस, DRG और STF ने यह कार्रवाई मिलकर अंजाम दी। अब सुरक्षाबल मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.