एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक को फजीहत झेलनी पड़ी, क्योंकि उन्होने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्नाव सामूहिक बलात्कार के मामले में आरोपी भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर को ‘माननीय’ कहकर संबोधित किया।
उन्नाव सामूहिक बलात्कार और पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में फंसे भाजपा विधायक कुलदीप सेंगर मामले पर आज एक कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसमें उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव अरविंद कुमार और डीजीपी ओपी सिंह पत्रकारों के सवाल का जवाब देने के लिये मौजूद थे।
इसी क्रम में डीजीपी ने कई बार आरोपी विधायक सेंगर को ‘माननीय’ कहकर संबोधित किया, जिसपर वहां बैठे पत्रकारों ने उन्हें घेर लिया लेकिन डीजीपी ने सफाई देते हुए कहा कि भाजपा विधायक अभी आरोपी हैं और उनके ऊपर दोष साबित नहीं हुआ है। ऐसे में ‘माननीय’ कहने में कुछ गलत नहीं है।
डीजीपी ने साफ तौर से कहा कि मामले की पहले जांच कराई जाएगी। साक्ष्य मिलने के बाद ही सीबीआई तय करेगी की गिरफ्तारी होगी या नहीं होगी। इस मामले की तूल पकड़ते देख इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया गया था।