कठुआ गैंगरेप: भड़के बॉलीवुड के सितारे

 कठुआ गैंगरेप
 कठुआ गैंगरेप

कोमल झा | Navpravah.com

जम्मू-कश्मीर: कठुआ जिले में बकरवाल समुदाय की 8 साल की मासूम आसिफा के साथ पहले गैंगरेप फिर उस मासूम बच्ची की हत्या के सिलसिले पर बॉलीवुड के कुछ सितारे इस मसले पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। फरहान अख्‍तर, सोनम कपूर, सिमी ग्रेवाल, फरहान अख्‍तर सह‍ित कई स‍ितारों ने सरकार को कठघर में खड़ा क‍िया है।

फरहान अख्तर और सिमी ग्रेवाल ने अपने फॉलोअर्स से आसिफा को न्याय दिलाने के लिए आवाज उठाने की विनती की।फरहान ने कहा, जरा सोचिए कि 8 साल की बच्ची पर उस समय क्या बीती होगी, जब उसको ड्रग्स देकर कई दिनों तक सामूहिक बलात्कार किया जा रहा हो। उसकी जान चले जाना बड़ी ही शर्म की बात है। अगर आप इसे एक बेहद दर्दनाक हरकत नहीं मानते हैं, तो आप इंसान नहीं हैं। अगर आप उसे न्याय दिलाने की गुहार नहीं लगा सकते, तो आप किसी काम के नहीं हैं।

सिमी ग्रेवाल ने लिखा- संसार में इंसान से ज्यादा निर्दयी और कोई नहीं हो सकता। आसिफा का बलात्कार करने वाले लोग दानव हैं। कोई इतनी छोटी सी मासूम बच्ची के साथ ऐसा कैसे कर सकता है। ये बार सोचा तक नहीं मेरा सिर्फ एक ही सवाल है कि आखिर भगवान कहां है।

अभ‍िनेत्री सोनम कपूर ने ल‍िखा है क‍ि घटना बेहद शर्मनाक है। मुझे यकीन नहीं हो रहा है क‍ि ये मेरे ही देश में हो रहा है।वहीं जावेद अख्‍तर ने ल‍िखा है क‍ि वो सभी लोग, जो मह‍िलाओं को इंसाफ द‍िलाना चाहते हैं, इस मामले पर आवाज उठाएं।

आप को बता दें कि यह मामला 12 जनवरी को सामने आया था, जब लड़की के पिता मोहम्मद यूसुफ ने हीरानगर थाने में केस दर्ज कराया था। सूत्रों के मुताबिक, 10 जनवरी को तकरीबन 12:30 बजे आसिफा जंगल में घोड़े के लिए चारा लेने गई थी, जिसके बाद वह घर नहीं लौटी। उनकी शिकायत के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की, जांच में पता चला कि बच्ची को बंधक बनाकर एक मंदिर में रखा गया और कई दिनों तक गैंगरेप किया गया।

बाद में उसकी हत्या कर दी गई बच्ची का शव 17 जनवरी को रसाना जंगलों से बरामद हुआ था। अपराध शाखा ने 9 मार्च को उच्च न्यायालय में रिपोर्ट दायर की थी। उच्च न्यायालय इस मामले की निगरानी कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.