एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
वाराणसी के सिंहपुर गांव में कल शाम पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी बदमाश और कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर रामबाबू यादव उर्फ बाबू पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
सूत्रों के अनुसार, मुठभेड़ में बदमाश रामबाबू गोली लगने से घायल हो गया। जिसका इलाज दीनदयाल अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने बताया, कि मुठभेड़ में 12 हजार का इनामी बदमाश दीपक वर्मा फायरिंग करते हुए फरार हो गया।
बताया जा रहा है कि, इस मुठभेड़ में क्राइम ब्रांच प्रभारी विक्रम सिंह के सीने के दाएं तरफ लक्ष्य कर बदमाशों ने गोली चलाई लेकिन उनके बुलेट प्रूफ जैकेट में जा धंसी, जिसके चलते वो बाल-बाल बच गए।
घटना के बारे में एसएसपी वाराणसी आर के भारद्वाज ने बताया कि, क्राइम ब्रांच और सारनाथ पुलिस को सूचना मिली थी कि सिंहपुर रिंग रोड के पास दो शातिर बदमाश बाइक से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहे हैं। इसी सूचना के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी की।
पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच करीब 30 से 32 राउंड फायरिंग हुई। इस दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि दूसरा फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है।