एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो के ऊपर हमला हुआ, जिसमें वह बाल-बाल बच गए हैं। मादुरो कराकस में नेशनल गार्ड के 81 वर्ष पूरे होने पर मनाए जा रहे समारोह में भाषण दे रहे थे, तभी उनके पास कुछ विस्फोटक आ गिरा।
इसके बाद उन्होंने भाषण बीच में ही रोक दिया और कराकस सेना राष्ट्रपति को तुरंत वहां से सुरक्षित स्थान पर ले गई। सरकार ने कहा कि इस पूरी घटना में सात सैनिक घायल हुए हैं। मादुरो ने घटना के बाद सरकारी चैनल पर कहा, “यह हमला मेरी हत्या करने के लिए किया गया था।” उन्होंने आज मेरी हत्या करने की कोशिश की है। उन्होंने कहा, एक उड़ती हुई चीज में मेरे सामने विस्फोट हो गया।
मादुरो ने इस हमले के लिए पड़ोसी देश कोलंबिया और अमेरिका के अज्ञात ‘वित्तदाताओं’ को जिम्मेदार ठहराया है, वहीं उनके कई अधिकारियों ने हमले के लिए वेनेजुएला के विपक्षी खेमे को जिम्मेदार ठहराया है।
न्यूज एजेंसी रायटर के मुताबिक, जोर्ग रोड्रिगेज ने हमले का आरोप विपक्ष पर लगाया है, उन्होंने कहा कि जिस तरह मई में हुए चुनावों में विपक्ष को हार मिली थी, उसी तरह इस हमले में भी वे असफल रहे, हमारे राष्ट्रपति सुरक्षित हैं।