एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
दिल्ली के इंदिरा गाँधी इंटरनेशनल हवाई अड्डे से एक एयरहोस्टेस द्वारा हवाले का बेहद चौकाने वाला मामला सामने आया है। दिल्ली एयरपोर्ट से डायरेक्ट्रेट ऑफ़ रेवन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की टीम को दिल्ली से होंगकोंग जाने वाली फ्लाइट के एयरहोस्टेस के पास से 80 हजार डॉलर यानी करीब 3 करोड़ 21 लाख की रकम बरामद हुई है।
डीआरआई की टीम को विदेशों में डॉलर भेजे जाने की ख़ुफ़िया जानकारी मिली थी, जिसके बाद इस टीम ने इस मामले पर कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। जिसके दौरान इस एयरहोस्टेस के हवाले के मामले का खुलासा हो पाया। जेट एयरवेज की इस एयरहोस्टेस को DRI ने कस्टडी में ले लिया है। पूछताछ में एयर होस्टेस ने ये कबूल किया है कि जितना पैसा बाहर भेजा जाता था, उसकी आधी रकम खुद लेती थी। आरोपी एयरहोस्टेस अपने बैग में छिपाकर डॉलर्स को विदेश ले जा रही थी। इस एयरहोस्टेस ने नोटों के बंडल को एल्यूमीनियम फॉयल में लपेटकर रखा था।
डीआरआई के अनुसार इस मामले में पूरी जांच के बाद ही पता पायेगा कि अबतक कितना पैसा हवाले के द्वारा भेजा गया है। एयरहोस्टेस से मिली जानकारी के बाद डीआरआई ने छापेमारी शुरू कर दी है। इस मामले में डीआरआई ने अमित नाम के एक हवाला ऑपरेटर को भी गिरफ्तार किया है। अमित दिल्ली के विवेक विहार का रहने वाला है, उसके घर में छापेमारी में डीआरआई को 3 लाख कैश और 1600 डॉलर मिले हैं।