एमपी: सतना में छात्रों से भरी गाड़ी बस से टकराई, 7 बच्चों सहित ड्राइवर की मौत

accident in satna
accident in satna

सौम्या केसरवानी | Navpravah.com

मध्य प्रदेश के सतना जिले के तुरकहा बिरसिंगपुर के पास एक स्कूल वैन और बस की आपस में भीषण टक्कर हो गई है, जिससे 7 बच्चों सहित ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, तुरकहा बिरसिंगपुर के पास राजू कोच बस क्रमांक MP 17 P-0885 रीवा-चित्रकूट काफी तेज रफ्तार से जा रही थी कि अचानक ही ड्राइवर का बस पर से संतुलन खो गया और बस सामने से आ रही स्कूल मैजिक से टकरा गई।

हादसा इतना भीषण था कि स्कूल वैन सड़क से दूर जा गिरी और मैजिक के परखच्चे उड़ गए, वहीं हादसे में 7 बच्चों और मैजिक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने सतना जिले के पुलिस अधिकारियों को हादसे की सूचना दी और बच्चों को बाहर निकालने में जुट गए, वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत-बचाव कार्य शुरू कर कई घायल बच्चों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल के लिए रवाना कर दिया तो वहीं मतृकों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, हादसे में 7 छात्रों की घटना स्थल में ही मौत हो गई, वहीं साथ ही ड्राइवर की भी मौत हो गई है, इसके अलावा कई छात्रों को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया गया है।

सतना सड़क हादसे में मृत बच्चों को सीएम शिवराज ने भीश्रृद्धांजली अर्पित की है, छात्रों को श्रद्धांजली अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि, सतना सड़क हादसे की खबर से स्तब्ध हूं, मन दुखी है, हादसे में हताहत बच्चों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.