अभिजीत मिश्र,
अपने विवादित टिप्पणियों के कारण इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के ऊपर देश की कई जाँच एजेंसिया नज़र रखे हुए है। आज ज़ाकिर नाइक को सुबह 8 :10 की फ्लाइट से जेद्दाह से भारत आना था, मगर नाइक फ्लाइट में नहीं चढ़े। भारत के लिए जेद्दाह की दूसरी फ्लाइट 1:30 बजे की है ।
जाकिर ने उसके ऊपर लगाए गए आरोपों और सरकार द्वारा कराई जा रही जांच को ले कर मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी, मगर उसे आज रद्द कर दिया गया। बताया जा रहा है कि प्रेस कॉन्फ्रेंस की अगली तारीख जल्द ही बता दी जाएगी। प्रेस कॉन्फ्रेंस रद्द करने के पीछे ज़ाकिर का आज भारत न आ पाना ही माना जा रहा है।
इसी बीच भारत में ज़ाकिर नाइक के लिए मुसीबतें बढ़ती जा रही है। बांग्लादेश में हुए आतंकी हमलों में आतंकी जाकिर के भाषणों से प्रभावित थे, इसीलिए इस पूरे मामले में केंद्र एवं राज्य सरकार ने ज़ाकिर के तमाम भाषणों, उपदेशों और सोशल पैजेस की जांच की आदेश दिए है। मुम्बई पुलिस, इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं तमाम जाँच एजेंसिया ज़ाकिर के भाषणों की फुटेज और सीडी कर जांच रही हैं और उसके सोशल साइट्स को खंगाल रही है।
बांग्लादेश में सरकार ने रविवार को जाकिर नाईक के विवादित पीस टीवी बांग्ला पर भी पाबन्दी लगा दी गई है। ढाका के आतंकियों के नाईक से प्रभावित होने पर ये कार्यवाही की गई है।