ज़ाकिर के खाते में विदेश से आए 60 करोड़, जांच शुरू

ब्यूरो,

विवादि‍त उपदेशक जाकिर नाइक की परेशानी और भी बढ़ती नज़र आ रही है। दरअसल पुलिस की जांच में यह बात सामने आई है कि ज़ाकिर के निजी बैंक अकाउंट्स में तीन देशों से लगभग 60 करोड़ रूपए की राशि जमा की गई थी। यह रकम नाइक के परिवार के सदस्यों के बैंक खाते में जमा की गई है।

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक़, पुलिस ने पैसों के लेन-देन की जांच की थी और ट्रांजेक्शन की पूरी जानकारी हासिल की है। हालाँकि इस मामले में पुलिस ने कहा है कि अभी तक हमें इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि यर पैसे किस प्रयोजन से मंगाए गए थे। लेकिन पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि जो पैसे मंगाए गए हैं, वे नाइक के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन नहीं बल्कि उनके निजी खाते में आए हैं।

नाइक पर गाज इसलिए भी गिर सकती है क्योंकि नाइक इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन के नाम का हवाला देते रहे हैं, अब निजी खाते में पैसे मंगाने की वजह को लेकर पुलिस नाइक से पूछताछ कर सकती है। हालाँकि इस मामले की तह तक जाने के लिए पुलिस ने आया विभाग से इसकी जानकारी मांगी है, जिसकी मामला स्पष्ट हो सके।

गौरतलब है कि ढाका आतंकी हमले में एक आतंकी ज़ाकिर के भाषणों से प्रभावित था, जिसके बाद से ज़ाकिर पर तलवार लटकती नज़र आ रही है। अब देखना है कि ज़ाकिर की तरफ से इन 60 करोड़ रूपए का क्या हिसाब सामने आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.