ब्यूरो,
बुधवार को पाकिस्तान ने वाघा बॉर्डर पर आतंकी हमले की चेतावनी जारी की है। पाकिस्तान ने कहा कि आगामी 13 से 15 अगस्त के बीच पाकिस्तानी तालिबान पड़ोसी देशों के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आतंकी हमले को अंजाम दे सकता है।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय आतंकवाद रोधी प्राधिकरण ने 13 से 15 अगस्त के बीच वाघा बॉर्डर पर संभावित हमले के बारे में गृह सचिव को लिखा। पत्र में स्पष्ट किया गया कि, “कथित रूप से तहरीक-ए-तालिबान, फजल उल्ला गुट 13,14, या 15 अगस्त को लाहौर में वाघा सीमा या कसूर में गंडा सिंह सीमा पर परेड को निशाना बनाने की योजना बना रहा है।”
यही नहीं चेतावनी में यह भी साफ़ किया गया है कि सीमा पर दो आत्मघाती हमलावर भी भेजे गए हैं। पत्र ने सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया है। सुरक्षा एजेंसियों को सुझाव दिया गया है कि किसी तरह की हिंसक घटना न घटे, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था को मज़बूत बनाया जाना चाहिए।