सौम्या केसरवानी। Navpravah.com यूपी पुलिस की ओर से ‘मिशन क्लीन’ चलाया जा रहा है, जिससे अपराधियों में डर का माहौल बना हुआ है। इस बीच लगातार हो रहे एनकाउंटर से अपराधी दहशत में हैं और अब खुद सड़क पर निकल कर माफी मांग रहे हैं। यहाँ तक कि अपराधी अपराध के रास्ते को छोड़ने का वादा भी करते दिख रहे हैं। ऐसा ही उत्तर प्रदेश के शामली के कैराना कोतवाली इलाके के दो वॉन्टेड क्रिमिनल सार्वजनिक तौर पर ऐसा करते नजर भी आए हैं। जानकारी के अनुसार, दो अपराधी सलीम अली और इरशाद अहमद कई लूट और हत्या के मामलों में आरोपी हैं। उन्हें हाल ही में जमानत पर जेल से रिहा किया गया है। जेल से छूटने के बाद दोनों अपराधी अपने गले में तख्ती लटकाए घूमते दिखाई दिये। इन तख्तियों पर दोनों ने अपने-अपने नाम लिखे थे और साथ ही लिखा था ‘मैं भविष्य में कोई अपराध नहीं करूंगा, मैं सब गलत काम छोड़ दूगाँ, मेहनत-मजदूरी कर अपना और अपने परिवार का पालन-पोषण करूंगा, गलत रास्ते पर नहीं जाऊँगा। यूपी में अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ‘मिशन क्लीन’ चलाया जा रहा है। इस मिशन के तहत अब तक कई अपराधी ढेर किए जा चुके हैं। इस मिशन को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि इस तरह के ऑपरेशन जारी रहेंगे, ताकि ज्यादा से ज्यादा अपराधियों पर लगाम लगाया जा सके।