शिखा पाण्डेय,
रियो ओलंपिक के आखिरी दिन फ्रीस्टाइल कुश्ती में भारत का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया है। पहलवान योगेश्वर दत्त, जिनसे पूरा देश उम्मीद लगाये बैठा था, आज पुरुषों के 65 किलोग्राम वर्ग फ्रीस्टाइल कुश्ती के शुरुआती दौर में मंगोलिया के एम गैंजोरिग से हार गए।
गैंजोरिग को पहले ही सेट में एक स्कोर मिल गया। दूसरे सेट में भी योगेश्वर कुछ खास नहीं कर पाये और तीसरे सेट में गैंजोरिग ने 2 अंक हासिल कर लिये और इस प्रकार दत्त गोल्ड मेडल की दौड़ से बाहर हो गए।
वैसे अब भी यह मेडल की उम्मीद खत्म नहीं हुई है। अगर मंगोलियाई पहलवान एम गैंजोरिग फाइनल तक का सफर तय करते हैं तो योगेश्वर को ब्रॉन्ज मेडल के लिए दो बाउट खेलने का अवसर मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि योगेश्वर ने लंदन ओलंपिक में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 60 किलोग्राम फ्री स्टाइल में कांस्य पदक जीता था। हालांकि रियो ओलंपिक से पहले योगेश्वर कई तरह की चोटों से गुजरे। उनके घुटनों का ऑपरेशन भी हुआ लेकिन उन्होंने मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़ी। अब यही उम्मीद है कि गैंजोरिग फाइनल तक पहुंचें और योगेश्वर को ब्रॉन्ज़ के लिए खेलने का मौक़ा मिले।